October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कनखल के अपार्टमेन्ट की पार्किंग में छिपा रखी थी गैंगस्टर ने जेगुआर कार, पुलिस ने किया प्लान फेल

Img 20240913 210530
  • गाजियाबाद के गैंगस्टर का मास्टर प्लान हरिद्वार पुलिस ने किया फेल

हरिद्वार: वाहनों की चैकिंग के दौरान कनखल पुलिस को कनखल स्थित गायत्री लोक अपार्टमेंट की पार्किंग में लंबे समय से एक लग्ज़री कार के खड़े होने की सूचना मिली।

सूचना पर कनखल पुलिस को अपार्टमेंट के बेसमेंट मेे लंबे समय से खड़ी लग्ज़री कार जेगुआर मिली। जानकारी लेने पर पता चला कि उक्त कार गाजियाबाद के एक गैंगस्टर की है। उक्त कार को पुलिस ने अपने कब्जे मेे ले लिया।

पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के कुख्यात गैंगस्टर की चल अचल संपत्ति का पता लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने हरिद्वार पुलिस से जानकारी साझा की थी। वहीं कनखल पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की तलाश में चैंकिंग अभियान चलाए हुए है।

पुलिस ने उक्त जेगुआर कार UP14DR6555 की जब जानकारी ली तो पता चला कि उक्त कार को गायत्री लोक अपार्टमेन्ट में निवासरत श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा खडा कराया गया था जो अभी दिल्ली गये हुए हैं।

कार के मालिक का पता करने पर मालूम हुआ कि कार गाजियाबाद निवासी धनपाल सिंह पुत्र बलीराम के नाम पर है जिसके खिलाफ थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद में 3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज है। गैंगस्टर की कार्यवाही से बचने के लिए ही उसने अपनी चल सम्पत्तियों को छिपाया हुआ है।

गाजियाबाद पुलिस भी काफी समय अभियुक्त धनपाल सिहं की अचल सम्पत्तियों की तलाश कर रही है।

जिसके बाद हरिद्वार पुलिस की सूचना पर गाजियाबाद पुलिस थाना कनखल आईं और धनपाल सिहं द्वारा पार्किंग में छिपा कर रखी गयी उसकी जेगुआर कार को नियमानुसार कब्जे मेे ले लिया।

About The Author