हरिद्वार:  जनपद हरिद्वार में  कनखल के किराना व्यापारी को भू माफियाओं द्वारा जमीनी विवाद के चलते गोली मार देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारी ने अपनी हत्या की आशंका जतायी है। किराना व्यापारी में इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक कनखल छतरी वाला कुंऊा स्थित किराना व्यापारी रामप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में आशीष शर्मा ऊर्फ टूल्ली व उपदेश के खिलाफ तहरीर देकर भूमि विवाद के चलते गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

बता दें कि विगत शनिवार को कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम के समीप एक भूखण्ड को लेकर चले आ रहे विवाद के कारण आशीष शर्मा ऊर्फ टूल्ली व उपदेश के बीच रामप्रकाश व उनकी पत्नी रेणू गोयल समझौते के लिए मौजूद थे। तभी आशीष शर्मा ऊर्फ टूल्ली व उपदेश ने रामप्रकाश व उनकी पत्नी रेणू गोयल को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि जिस भूखण्ड को लेकर विवाद चल रहा है वह रेणू गोयल के नाम पर दर्ज है।

विगत करीब दो माह पूर्व रेणू गोयल ने उक्त भूखण्ड में से कुछ हिस्सा विक्रय किया था। जिसमें एक बीघा जमीन की खरीद के कागजात तैयार कराने की आड़ में भूमाफियाओं ने धोखे से तीन बीधा जमीन के दान के कागजात तैयार करा लिए। पता चलने पर विवाद हुआ और इस कृत्य के लिए माफी भी मांगी। जिसके बाद कनखल के एक रियल स्टेट कारोबारी व भाजपा नेता की मौजूदगी में समझौता हो गया था।

पर अब शनिवार को पुनः विवाद शुरू हुआ। जिसमें आरोप है कि आशीष शर्मा ऊर्फ टूल्ली व उपदेश ने रामप्रकाश व उनकी पत्नी रेणू गोयल को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद से रामप्रकाश व उनकी पत्नी रेणू गोयल घबराए हुए हैं। इस संबंध में शनिवार को ही रामप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। रामप्रकाश को डर है कि उनकी कभी भी हत्या की जा सकती है।