January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार- कनखल के मिश्रा गार्डन में एक महिला के गले से खींचीं चेन

हरिद्वार; जनपद में कनखल के मिश्रा गार्डन में एक महिला से चेन खींचने  chain sneching की घटना सामने आई है।

मिश्रा गार्डन में रहने वाली 30 वर्षीय सीमा भारद्वाज अपने घर के बाहर खड़ी थीं जब दो अज्ञात युवकों ने उनसे चैन लूट ली। आरोपियों ने पता पूछने के बहाने महिला के पास पहुंचे और गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली।

पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जल्द ही घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी है और पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

About The Author