हरिद्वार: कनखल निवासी एक महिला ने तीन लोगों पर धोखा देकर जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराने और धोखे से ही जमीन का दान खाता अपने नाम कराने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और एसएसपी को पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री व एसएसपी को भेजे पत्र में रेणू गोयल पत्नी रामप्रकाश गोयल निवासी होली चौक कनखल ने आरोप लगाते हुए कहाकि आशीष शर्मा ऊर्फ टूल्ली पुत्र स्व. सुभाष चन्द्र शर्मा निवासी इंदू एन्क्लेव, कनखल से उनकी पुरानी पारिवारिक पहचान है।

कहाकि आशीष शर्मा व उपदेश चौधरी पुत्र राज सिंह निवासी मिश्रा गार्डन कनखल उनके घर आए और उनकी भूमि खाता संख्या 084, खसरा संख्या 256 स्थित ग्राम देवपुरा मुस्तहकम परगना ज्वालापुर हरिद्वार को क्रय करने का सौदा 1 करोड़ 11 लाख रुपये प्रति बीघा में तय किया। पत्र में कहाकि दिनांक 23 मई को शाम 5 बजे आशीष शर्मा उनके घर आया और सब रजिस्ट्रार कार्यालय चलकर सम्पत्ति की रजिस्ट्री करने को कहने लगा।

विश्वास कर वह उनके साथ चली गई। आशीष शर्मा ने सम्पत्ति का सौदा करने के लिए एक विक्रय पत्र दिनांक 23 मई 2022 बही संख्या 1, जिल्द 5839 के पृष्ठ संख्या 335 से 360 पर क्रमांक 4104 पर रजिस्ट्री करा लिया।

इस सौदे में आशीष शर्मा ने धोखे से रजिस्ट्री अपूर्व वालिया पुत्र प्रमोद वालिया, निवासी ग्राम जगजीतपुर, हरिद्वार के नाम करवा दी। उक्त रजिस्ट्री की बावत 11 लाख के तीन चैक, 1 लाख 14 हजार व 1 लाख नगद देना दर्शया। इसके साथ ही प्रार्थिया की बिना सहमति के धोखे से एक दान पत्र अपूर्व वालिया के नाम पर करवा लिया। पत्र में रेणू गोयल ने कहाकि आशीष शर्मा ने एक बीघा भूमि की रजिस्ट्री की एवज में 15 लाख के तीन चैक, 11 लाख के छह चैक कुल रकम एक करोड़ ग्यारह लाख अदा किए थे। जो सभी चैक बैंक में प्रस्तुत करने केे बाद अनाद्त हो गए।

रेणू गोयल ने कहाकि आशीष शर्मा ने अन्यों के साथ मिलकर सम्पत्ति हड़पने की नीयत से रजिस्ट्री और दान पत्र का रजिस्ट्रीकरण करवाया। उन्होंने दस्तावेजों को अवैध बताते हुए मुख्यमंत्री और एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

About The Author