October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में हाथियों के झुंड में फंसा साईकिल सवार;गंभीर रूप से घायल

Img 20231123 Wa0002

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के कनखल थानाक्षेत्र में एक साईकिल सवार युवक के हाथियों के झुंड में फंसने से गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला सामने आया है।

मामला कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर इलाके का है। गनीमत रही कि मौके पर जुटे लोगों के शोर करने पर हाथी ने अपना इरादा बदला और दूसरी दिशा में मूड गया।

जानकारी के अनुसार आज सुबह कनखल के मिस्सरपुर क्षेत्र में हाथियों का एक दल आबादी से गुजरा। इसी दौरान सड़क पर एक साईकिल सवार के सामने आ जाने से दल के एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया।

हड़बड़ाहट में साईकिल सवार नीचे गिर गया,तभी उग्र हुआ हाथी फिर से उसकी ओर बढ़ा,तभी यह मंजर देख रहे लोगों के शोर मचाना शुरू कर दिया,जिससे हाथी दूसरी ओर निकल गये।

हाथियों के हमले में घायल व्यक्ति को गंभीर चोटें बताई गई हैं। ज्ञात रहे कि जगजीतपुर लक्सर क्षेत्र हाथियों का पुराना गलियारा है, लेकिन अब यहां शहरीकरण हो गया है। जो हाथियों के आवागमन में बाधा बनता है। जिससे हाथियों और इंसानों में टकराव की आशंका बनी रहती है।

About The Author