हरिद्वार: हरिद्वार में कनखल थाने  में एक योग शिक्षक पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक विवाहिता ने कोर्ट में आवेदन पत्र देकर बताया कि साल 2015 से 2018 के बीच गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में योग की पढ़ाई करने वाले अनिल कुमार निवासी हरियाणा उनके घर पर किराए पर रहता था। जिसने प्रेम जाल में फंसा कर और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

अनिल पढ़ाई पूरी करके यहां से चला गया, उसने योग सेंटर खोलने के नाम पर पीड़िता से ढाई लाख रुपए भी लिए। आरोप है कि आरोपी अनिल ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली थी, जिन को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह लगाता ब्लैकमेल करता रहा ।

विवाहिता का कहना है कि वह उस वक्त सिडकुल की एक फैक्टरी में सुपरवाइजर थी। अनिल ने कोर्स पूरा होने पर शादी कर गृहस्थी बसाने का वादा किया। उसकी तनख्वाह भी ले लेता था। 2019 में योगा सेंटर खोलने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़प लिए।

आरोप है कि अनिल ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। परिजनों ने 2020 में उसकी शादी दिल्ली में कर दी। शादी से मुकरने के बाद पीड़िता के परिजनों ने उसकी शादी दिल्ली कर दी। उसके बाद भी आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मिलने के लिए बुलाया और फिर दुष्कर्म किया, जिसके चलते उसका अपने पति के साथ भी विवाद हो गया है।

वर्तमान में आरोपी राजकीय कालेज फॉर वुमन खानपुर कला जिला सोनीपत में कार्यरत है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।