December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कनखल पुलिस ने अचीवर होम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में जाकर विद्यार्थियों की लगायी पाठशाला, जानिए..

हरिद्वार: थाना कनखल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चाइनीज़ माँझे के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।

कनखल पुलिस ने अचीवर होम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में जाकर विद्यार्थियों की लगायी पाठशाला।

SSP हरिद्वार के आदेशानुसार दिनांक 30 जनवरी 2025 को कनखल पुलिस द्वारा अचीवर होम पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को चाइनीज मांझे के खतरों, जैसे इंसानों और पक्षियों को होने वाले नुकसान और पर्यावरण पर इसके प्रतिकूल प्रभाव, के बारे में जानकारी देना था।

शिक्षकों ने बच्चों को समझाया कि चाइनीज मांझे का उपयोग न केवल अवैध है, बल्कि यह दुर्घटनाओं का भी मुख्य कारण बनता है।

बच्चों को अपनी सुरक्षा और समाज के हित में इस प्रकार के मांझे का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई।

इसके अतिरिक्त, बच्चों को चाइनीज मांझा बेचने वालों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्हें यह समझाया गया कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे समाज में ऐसे गलत कार्यों को रोकने में सहयोग करें।

कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने चाइनीज मांझे से संबंधित अपनी शंकाओं को व्यक्त किया। इस प्रकार के जागरूकता अभियान से बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का प्रयास किया गया।

उक्त के अतिरिक्त बच्चों व स्कूल स्टॉफ को *आपरेशन नई किरण* के सम्बन्ध में नशे से पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने व नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

जिस पर सभी के द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को हां, नशे को ना के तहत शपथ दिलाई गई।

गौरा शक्ति एप, उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप एवं साइबर अपराध/धोखाधड़ी, यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

About The Author