हरिद्वार: कनखल में गंगेश्वर महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से आरंभ हुआ।
कनखल (हरिद्वार) में गंगेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज बुधवार से हो रहा है और समापन शुक्रवार अक्टूबर 31को विशाल भंडारे के साथ किया जायेगा।
जगजीतपुर- जमालपुर रोड पर स्थित आनंद विहार कालोनी, जगजीतपुर में संस्था के सदस्य अबधेश झा के नेतृत्व में गंगेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से किया जा रहा है।
इस पुण्य कार्य में सीए आशुतोष पाण्डेय, महासचिव बीएन राय, काली प्रसाद साह, विष्णु देव साह, विनोद साह एवं समस्त कालोनीवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। अबधेश झा ने बताया कि आज गंगेश्वर महादेव शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का तीन दिवसीय पूजा कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है।
विद्वान आचार्य ब्राह्मणों के द्वारा पूर्ण विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव परिवार की स्थापना की जायेगी। बुधवार को भगवान शिव का पूजन और अधिवास का कार्य शुरू होगा। इसके बाद शाम में भंडारा के साथ पूजा सम्पन्न हो जाएगा।
अबधेश झा, रीना देवी, खुशबू झा, सोहन सिंह नेगी, संजीव गुर्जर, संजय यादव, सतीश शर्मा, शिवम गुर्जर, किशन कश्यप, रेखा, बबली, शाशनी देवी, विकास कुमार झा, पत्रकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार