Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: कनखल स्थित दयाल एनक्लेव में युवक को गोली मारकर हत्या से मचा हड़कंप

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के दयाल एनक्लेव, जमालपुर में रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान 18 वर्षीय सुमित चौधरी पुत्र पप्पन के रूप में हुई है।

गोली लगने के बाद परिजन उसे भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली।

कनखल थाने से डॉक्टर रविंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम दयाल एनक्लेव क्षेत्र में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस जांच में जुटी है।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है।

About The Author