January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: करंट से हुई थी महिला की मौत, बिना पुलिस को सूचना के हो रहा था संस्कार, पुलिस ने कब्जे में लिया शव

हरिद्वार:  करंट लगने के कारण ईंट भट्टे पर हुई एक महिला की मौत के बाद पुलिस को बिना सूचना दिए ही उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई। लेकिन जब तक शव को चिता के हवाले किया जाता उससे पहले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल निवासी 24 वर्षीय कल्पना पत्नी सन्नी अपने पति के साथ रुड़की के टिकोला स्थित ईंट भट्टे में बनाए गए आवासों में रहती थी। वर्तमान में प्रधान के खेतों में अपने पति के साथ कार्य करती थी। बताया गया है कि आज सुबह कल्पना अपने कमरे में पंखा लगा रही थी तभी उसे करंट लग गया। इससे पहले कि कोई उसे बचा पाता उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी मौत के बाद भट्टा स्वामी एवं अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना पुलिस को सूचना दिए उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन तभी किसी के द्वारा सूचना पुलिस को दे दी गई। इससे पहले कि शव चिता के हवाले होता तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

इस संबंध में सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला की मौत हुई है और उसका अंतिम संस्कार बिना पुलिस को सूचना दिए किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है।

About The Author