December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कलयुगी पुत्र ही निकला पिता की मौत का हत्यारा, रोक-टोक करना बना हत्या का कारण

  • 48 घंटे के भीतर पुलिस ने किया घटना का अनावरण बेटा निकला पिता का कातिल,
  • पिता की मौत पर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे पुत्र को हरिद्वार पुलिस की तिरछी नजर ने भांप,किया गिरफ्तार,

हरिद्वार: दिनांक 23/24.05.2025 की रात्रि में थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हस्तमौली बस्ती निवासी सौरभ पुत्र मलखान द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गई कि उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने खुलासा करते हुए बताया

सूचना मिलते ही थाना खानपुर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और प्रातः 4:30 बजे घटनास्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना किया गया। मौके पर एक व्यक्ति मलखान पुत्र स्वर्गीय महेन्द्र सिंह मृत अवस्था में पाया गया, जिसके सीने में गोली मारी गई थी।

पुलिस ने मु0अ0सं0-134/2025 पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और आवश्यक साक्ष्य संकलन व पंचायतनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। घटनास्थल पर कोई कैमरा या डिजिटल साक्ष्य न होने के कारण केस को मैन्युअल पुलिसिंग के माध्यम से हल करने का निर्णय लिया गया।

पुलिस की टीम ने मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई तो ज्ञात हुआ कि मृतक मलखान एक साधारण जीवन जीता था, जिसे शराब पीने की लत थी। उसका बड़ा पुत्र सूरज घर पर ही रहता था और अधिकतर समय मोबाइल में पबजी, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि पर व्यर्थ करता था। मृतक का पुत्र सूरज लड़कियों से भी फोन पर बातें किया करता था,जिस पर मृतक मलखान को आपत्ति थी। मृतक द्वारा अपने पुत्र को समय बर्बाद न करने के लिए अक्सर टोका-टोकी की जाती थी। अभियुक्त द्वारा बताया कि मेरे पिता खुद तो कुछ काम धंधा करते नहीं थे, मेरी मां दिहाड़ी मजदूरी पर जाती थी, मेरे पिता मेरी मां पर बोझ बनते जा रहे थे। जिस कारण मृतक का उसके बड़े पुत्र सूरज से लगातार विवाद हो रहा था।

घटना के दिन भी मृतक और उसके पुत्र सूरज के बीच मामूली विवाद हुआ था। जैसे ही मलखान चारपाई पर सोया, उसके पुत्र सूरज ने सीने में गोली मार दी और फिर चुपचाप अपने बिस्तर पर लेट गया। घर पर मृतक की पत्नी और छोटा पुत्र भी थे, जो गहरी नींद में सो रहे थे। गोली की आवाज से हल्की सी हलचल हुई परंतु कोई स्पष्ट स्थिति न पाकर पुनः सो गए। प्रातः 4:00 बजे जब मृतक की पत्नी ने पति को उठाया तो खून से लथपथ अवस्था में मृत पाया, और शोर मचाया।
मासूम बनने की कोशिश में छिपा अपराधी
बेटे सूरज ने भी मगरमच्छ के आंसू बहाकर मातम में भाग लिया, परंतु हरिद्वार पुलिस की सूक्ष्म दृष्टि ने उसकी हरकतों में संदेह देखा। जब पुलिस ने सघन पूछताछ की, तो आरोपी टूट गया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह अपने पिता की रोज-रोज की डांट से परेशान था, इसी कारण उसने अपने पास मौजूद 12 बोर के तमंचे से हत्या कर दी और हत्या के बाद तमंचे को पास ही गन्ने के खेत में फेंक दिया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया। इस पर संबंधित धाराओं में मुकदमे में बढ़ोतरी की गई और अभियुक्त सूरज को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
सूरज पुत्र मलखान निवासी ग्राम हस्तमौली बस्ती थाना खानपुर हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष

About The Author