Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: कल 24 जनवरी को जनपद के विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों का अवकाश रहेगा, शीत लहर की संभावना, देखें आदेश

Img 20240123 Wa0028

शीतलहर के चलते हरिद्वार जनपद के विद्यालयों में ,,24 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है ।

आज हरिद्वार के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है कि जनपद में शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 23 जनवरी 2024 को जनपद हरिद्वार अन्तर्गत दिनांक 24 जनवरी, 2024 को कुछ स्थानों में घने कोहरे के साथ ही शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त करते हुए चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की गयी है।

वर्तमान शीतकालीन आपदा के मध्येनजर विद्यालयों को जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 24 जनवरी, 2024 को जनपद हरिद्वार के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक के छात्र छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया जाता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार अन्तर्गत दिनांक 24 जनवरी, 2024 को समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया जाता है। उल्लंघन की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

About The Author