हरिद्वार, 22 दिसम्बर 25 : कांग्रेस पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऑडियो क्लिप को अंकिता हत्याकांड मामले से जुड़ा बताते हुए इसकी सत्यता सामने लाने की मांग की है।
प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा वायरल हो रही ऑडियो क्लिप में भाजपा के पूर्व विधायक एक महिला से बात करते हुए अंकिता हत्याकांड में भाजपा के एक बड़े नेता का नाम ले रहे हैं। जिससे इस पूरे मामले पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। इसलिए वायरल ऑडियो क्लिप की सत्यता सामने आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है। लेकिन देवभूमि में बेटियों एवं महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऑडियो क्लिप में जिन लोगों के नाम लिए जा रहे हैं। उनके नाम की सत्यता बाहर आनी चाहिए। मनोज सैनी ने कहा कि घटना में शामिल वीआईपी के नाम की जांच की मांग पूर्व में भी उठाई गई थी। ऑडियो साबित कर रहा है कि कुछ अन्य लोग भी अंकिता हत्याकांड मामले से जुड़े हुए हैं।
ऑडियो की जांच कर वीआईपी का नाम सार्वजनिक किया जाए। अंकिता हत्याकांड की फाइल रिओपन की जाए जाए और जो दोषी बचे हुए हैं। उन्हें भी गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलायी जाए। जिससे अंकिता को पूरा न्याय मिल सके। मनोज सैनी ने यह चेतावनी भी दी कि यदि सरकार एवं शासन प्रशासन इस मामले की जांच नहीं करता है तो सामाजिक संगठनों एवं संत समाज के साथ मिलकर सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोम त्यागी एवं अरविंद शर्मा ने कहा कि वायरल ऑडियो में बातचीत के दौरान जिन लोगों के नाम लिए जा रहे हैं। उनकी जांच की जाए। कैश खुराना ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। जिस पर सरकार अंकुश नहीं लग पा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो क्लिप में छिपे राज बाहर आने चाहिए। जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रैसवार्ता के दौरान विकास चंद्रा, अखिल शर्मा, विवेक भूषण विक्की, अमन, हेमंत चंचल आदि मौजूद रहे।


More Stories
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे संबंधित अधिकारी: जिलाधिकारी
हरिद्वार: एचआरडीए में सुशासन कैंप का आयोजन, 18 मानचित्र स्वीकृत – 20 निर्गत
पीएम मोदी व सीएम धामी दे रहे खेलोें का बढ़ावा-आशुतोष शर्मा