- खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में
हरिद्वार: कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है
बीमारों में अधिकतर हरिद्वार के कांगड़ी , गाजीवाली और श्यामपुर और भूपतवाला के रहने वाले हैं।
बीमार हुए लोगों का जिला अस्पताल और मेला अस्पताल में चल रहा इलाज।
वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय व सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों का जिला चिकित्सालय पहुंचकर हाल चाल जाना। तथा भर्ती मरीजों के उचित इलाज के संबंध में अस्पताल का निरीक्षण किया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को बीमार व्यक्तियों की उचित देखरेख एवं इलाज हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर यदि निजी चिकित्सालय मैं भी मरीजों को भर्ती कराया जाना हो तो तत्काल उक्त हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार एवं उप जिला
मजिस्ट्रेट पूरण सिंह राणा को भी कुट्टू का आटा बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध फूड सैंपलिंग आदि की कार्यवाही करते हुए कठोर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया । एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने बताया कि औचक निरीक्षण कर कोट्टू की सैंपलिंग की जाएगी और पुराना व मिलावटी कोट्टू बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।