Friday, October 17, 2025

समाचार

हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में लगी आग, मशक्कत के बाद पाया काबू

Img 20240806 145423

हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग कारण धुएं का गुब्बार आसमान में छा गया। बामुश्किल फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री के आसपास के भवन और गोदाम से लोगों ने आनन-फानन में सामान बाहर निकाला। आग के कारण फैक्ट्री के बगल वाला भवन भी आग की चपेट में आ गया।

यह घटना सुबह 10 बजे की बतायी जा रही है। मेटल कोटिंग करने वाली इस फैक्ट्री मे हजारों लीटर केमिकल था कोटिंग कर दौरान मेथनल के एक ड्रम मे आग लग गई आग लगने से अफरातफरी मच गाय जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान फैक्ट्री मे 45 के करीब कर्मचारी मौजूद थे घटना की सूचना पर अग्निश्मन की गाडी मौक़े पर पंहुंची स्थिति की भयावता को देख अधिकारियों द्वारा कई अन्य गाड़िया भी मौक़े पर बुलाई गई कड़ी मशकात कर बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

गनीमत रही की आग लगने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

About The Author