October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार के टूर आपरेटर टिंकू व माटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चारधाम यात्रा के लिए किया था फर्जी रजिस्ट्रेशन

Img 20240517 Wa0017

चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री दर्शन के लिए उमड़ रही है। इसी बीच कल फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला भी सामने आया।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रजिस्ट्रेशन सेन्टर हीना में चैकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन बार कोड चैक करने पर दो यात्री बसों की रजिस्ट्रेशन की तिथि फर्जी पायी गयी। दोनों बसों में 88 तीर्थयात्री सवार थे।

श्रद्धालुओं ने बताया कि हरिद्वार से टिंकू व माटू नामक 02 टूर ऑपरेटरों ने उनके रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाडा कर उनके साथ छलावा किया है।

श्रद्धालुओं की तहरीर पर दोनों टूर ऑपरेटरों के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर सरकारी दस्तावेज पर धोखे से कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी पुलिस आपकी यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए लगातार तत्पर है, कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन की तिथि से पूर्व या बाद यात्रा पर न आएं।

सभी श्रद्धालु अपना पंजीकरण आधिकारिक साइट से ही करें। किसी भी जालसाज के बहकावे में न आए। पंजीकरण सेन्टर में लगातार चैकिंग की जा रही है।

यदि किसी का पंजीकरण फर्जी पाया जाता है, तो उन्हें किसी भी दशा में यात्रा नहीं करने दी जायेगी। उन्हें वहीं से वापस लौटा दिया जायेगा। फर्जी पंजीकरण के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

About The Author