January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार के व्यापारियों ने प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

संजीव शर्मा एनटीन्यूज़ हरिद्वार:  शहर व्यापार मंडल हरिद्वार ( संबद्ध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड) के तत्वाधान में आज सुभाष घाट हरिद्वार पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और उन के साथ उस हेलीकॉप्टर में उपस्थित सभी देश के वीर जवानों को हरिद्वार के व्यापारियों द्वारा मां गंगा में दीपदान कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी के संयोजन व शहर महामंत्री प्रदीप कालरा,राजीव पाराशर के संचालन में संपन्न इस श्रद्धांजलि सभा में जनरल बिपिन रावत को अपनी भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की.

जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी व प्रदेश सचिव विजय शर्मा ने कहा कि इस दुर्घटना में इस प्रकार देश के महान सेनानायक का शहीद होना वास्तव में हृदय को झकझोर देने वाली घटना है मां भारती की सेवा में जिस प्रकार यह भारत मां का सपूत दिन-रात समर्पित था उनका यूं चले जाना हिंदुस्तान के हर नागरिक को व्यथित कर गया आज देश के हर वासी की आंख नम है !हम मां गंगा से प्रार्थना करते हैं मां गंगा इन सभी दिवंगत देश के सपूतों को अपने श्री चरणों में स्थान दे, और इन वीर शहीदों के परिवारों को यह अदम में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

जिला महामंत्री संजीव नैय्यर और शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने भी शहीदों के चरणों में शत शत नमन करते हुए कहां की जनरल बिपिन रावत देश पर भविष्य के संकटों को देखते हुए सेना की रणनीति बनाने में लगातार प्रयासरत रहते थे बहुत जल्दी जिस योजना पर वह काम कर रहे थे वह थिएटर कमांड बहुत जल्दी वह देश को सौंपने जा रहे थे परंतु ईश्वर को यह मंजूर नहीं था

पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित कर मां गंगा के चरणो में दीपदान करने वाले प्रमुख व्यापारियों में गोपाल तलवार अरुण राघव चंद्रशेखर क़ुर्ल,विशाल गुप्ता,भोला शर्मा, सूरज कांत शर्मा, राघव मित्तल, गोपाल प्रधान, राजकुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता ,नरेश शर्मा, प्रदुमन भगत, गौरव सचदेवा, वीरेंद्र शर्मा, सत्येंद्र झा, वेद प्रकाश अरोड़ा, अनुपम त्यागी, शरद अग्रवाल, नवीन संस, हिमांशु शर्मा, महेंद्र अरोड़ा, श्याम सिंह पंवार, विकास शर्मा ,अनिल गुप्ता, संदीप गोस्वामी, रितेश अग्रवाल, गौरव अरोड़ा, पुनीत शर्मा ,राजेश खुराना, जसवंत थरेजा, जितेंद्र गुप्ता, उत्तम सिंह आदि अनेक सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे !

About The Author