October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: खड़खड़ी क्षेत्र में गैस सिलेंडर चोरों की दहशत, लोगों ने पुलिस से लगाई गुहार

Img 20240712 140723

हरिद्वार: खड़खड़ी क्षेत्र में गैस सिलेंडर चोरों ने दहशत मचा रखी है। गैस सिलेंडर चोरी की घटनाएं लगातार होती जा रही है।

खरखड़ी क्षेत्र में इन दिनों सिलेंडर चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है सिलेंडर चोर नीले रंग की शर्ट पहन के आते हैं और घर में मौका देखकर सिलेंडर लेकर फरार हो जाते हैं ।

आसपास के लोग सोचते हैं कि यह गैस का डिलीवरी बॉय है।

ऐसा ही वाक्या आज सुबह-सुबह कुंज गली में ललित कपिल के घर पर हुआ।वह छत पर थे और उनकी पत्नी 5 मिनट के लिए बाहर गई इतने में ही एक सिलेंडर चोर रसोई में से रेगुलेटर खोलकर सिलेंडर उठाकर ले गया।

इससे एक दिन पहले इसी गली में नमिता के यहां भी सिलेंडर की चोरी का मामला सामने आया था और वह तो मौके पर आ गई थी तो उसे कह दिया कि तुम्हारे पति ने कहा है , उसके विरोध करने पर वह सिलेंडर छोड़कर भाग गया।अन्य दो-तीन और भी घटनाओ कुंज गली में ही कृष्ण कांत के यहां भी चोरी हो चुकी है।

भाजपा नेता विशाल मूर्ति भट्ट कहते हैं के इस मोहल्ले में नशाखोरी वाले बाहरी लोग भटकते रहते हैं और वे नशे की लत पूरा करने के लिए ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी पर रोक लगाने की भी मांग की है।

उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाया। आज लोगों ने खड़खड़ी पुलिस चौकी पर पहुंचकर गुहार लगाई और पुलिस से इन चोरों को पकड़ने का आग्रह किया।

About The Author