- सिडकुल पुलिस ने 02 बाइक सीज कर स्टंटबाज़ी की सभी वीडियो डिलीट करायी
- युवकों ने सार्वजनिक रूप से माँगी माफ़ी, भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने को कहा
हरिद्वार: थाना सिडकुल पुलिस को स्थानीय नागरिकों से सूचना प्राप्त हुई कि रामधाम शिवालिक नगर के युवकों द्वारा मोटरसाइकिल को खतरनाक रूप से मॉडिफाई कर स्टंटबाजी की जा रही है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित की जा रही है।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दौराने चेकिंग
1. अक्षय पाल पुत्र नरेश कुमार निवासी रामधाम कालोनी शिवालिक नगर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
2. निखिल पाल पुत्र जसवीर पाल निवासी रामधाम कालोनी शिवालिक नगर थाना रानीपुर उम्र 25 वर्ष
3. ईशु कश्यप पुत्र मनोज कुमार कश्यप निवासी c-47 शिवालिक नगर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को चिन्हित कर उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर दो वाहनों को सीज किया गया ।
सीज किए गए वाहन
1 . Pulsar NS 400
2 . YAMAHA R150CC
पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर सीज कर संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट की वीडियो पोस्ट डिलीट करवाई गई। पूछताछ में उक्त तीनों युवकों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की माफी माँगी गई है।
हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करें तथा ऐसा करने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। इस प्रकार की गतिविधियाँ स्वयं के एवं अन्य लोगों के लिए जानलेवा हो सकती हैं।

More Stories
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित हुआ एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
कोटा: गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी में सामाजिक सौहार्द, सद्भावना, शांति समृद्धि और सादगी का पर्व छट पूजा सम्पन्न
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कोटा में साठ हजार तथा जन्म शताब्दी समारोह में असंख्य व्यक्ति भाग लेंगे- प्रभा शंकर दुबे