हरिद्वार: हरकी पौड़ी के पास कांगड़ा घाट पर गंगाजल भरने आए कांवड़िया गंगा जी में बहने लगा जिसपर तैनात जल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे बचाया।

जानकारी के अनुसार मामला कल का बताया जा रहा है जब एक कावड़िया का जल भरने के दौरान अचानक पैर फिसल गया और वह गंगा में बहने लगा ।

घाटों पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने उसे बहता देखकर तुरंत एक्शन लिया और जवान तैरकर उसके पास पहुंच गए इतने में एसडीआरएफ की वोट भी वहां आ गई और उसे बहते हुए कांवड़िए को बचाने में कामयाब हो गए।

बचाया गया कांवड़िया पवन कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 29 वर्ष पता कटमंडी गांव बोर थाना शिवाजीनगर कॉलोनी रोहतक हरियाणा का है।

कांवड़िए को जल पुलिस के गोताखोर विक्रांत व सनी कुमार एवं SDRF से शुभम व आसिफ अली द्वारा डूबने से बचाया गया।

देखिए रेस्क्यू का वीडियो।