October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: गंगा किनारे किए जा रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाए सरकार- साध्वी राधा गिरी

Img 20240625 Wa0056

हरिद्वार, 25 जून 24 : बाबा अमीर गिरी धाम की परमाध्यक्ष महंत साध्वी राधा गिरी ने भूपतवाला स्थित ठोकर नंबर 12 के समीप गंगा किनारे अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

प्रैसक्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान महंत साध्वी राधा गिरी ने कहा कि नियमों के विपरीत गंगा तट से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक संस्था द्वारा सौन्दर्यकरण के नाम पर गेट का निर्माण किया जा रहा है।

निर्माण के चलते कई हरे भरे पेड़ों को भी काट दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग, उत्तराखंड सिंचाई विभाग, एचआरडीए और वन विभाग सहित तमाम संबंधित विभागों से शिकायत की गयी है।

सिंचाई विभाग की जमीन पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। महंत साध्वी राधा गिरी ने कहा कि वन मंत्री को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया है।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार को निमयों को ताक पर रखकर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण की जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी से मिलकर उन्हें भी पूरे मामले से अवगत कराएंगी

About The Author