नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: PWD विभाग द्वारा सेक्टर 2 बैरियर से रेलवे स्टेशन ज्वालापुर की ओर नाले का निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन इसके लिए पहले तो नाले की सफाई होनी चाहिए और नाले का पानी रोककर उसके बाद चिनाई का कार्य होना चाहिए ।
लेकिन चलते पानी में ही नाम के लिए चिनाई कर के काम को जबरदस्ती किया जा रहा है।
कोई देखने वाला नही है विभागीय अधिकारी चुप्पी साधकर सब कुछ गलत होता देख रहे है, इससे PWD विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठता है।
इस तरह के कार्यों से ही बरसात के समय नाले में नाले की दीवार या उस पर रखा स्लैब गिरने से नाला जाम होने पर आस पास की कॉलोनी और बाजारों में पानी भर जाता है और लोगो को आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ता है।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।