हरिद्वार: हरिद्वार के रोशनाबाद में सिडकुल स्थित रेनबो पैकेजिंग इंडस्ट्रीज मेे जनरेटर की सर्विस के लिए आये एक मैकेनिकल इंजीनियर की गेट मेे फंसने से मौत हो गई। घटन के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों की ओर से कंपनी प्रबन्धन के खिलाफ घोर लापरवाही का आरोप लगाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सिडकुल की रेनबो पैकेजिंग इंडस्ट्रीज को जनरेटर की सर्विस के लिए मैकेनिकल इंजीनियर की जरूरत पड़ी। जिसके लिए गंगा नगरी, शिवालिक नगर हरिद्वार स्थित गेनवेल कैट की शाखा से कपिल कुमार (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) को भेजा गया। बताया गया कि जैसे ही कपिल कम्पनी के गेट कीपर से अनुमति मिलने के बाद अंदर जाने लगा तभी कम्पनी का गेट अचानक से बंद हो गया, जिस वजह से उसका सर गेट के बीच मेे फंसकर कुचला गया।
आनन फानन में युवक को पास ही स्थित मेट्रो अस्पताल में ले जाया गया,जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि गणेश सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी गुलाल वाली उर्फ सीतावाली मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर रेनबो पैकेजिंग इंडस्ट्रीज कंपनी सिडकुल के खिलाफ तहरीर देकर अपने बेटे कपिल कुमार की मौत को जिम्मेदार ठहराया है।
तहरीर में पीड़ित ने कहा हैं कि उसका बेटा कपिल कुमार मेनवेल केंट शाखा शिवालिक नगर रानीपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पोस्ट पर कार्य करता था। 06 मई को कंपनी की ओर से वह रेनबो पैकेजिंग इंडस्ट्री कंपनी में जनरेटर की रिपेयरिंग के लिए गया था। कम्पनी का गेट अचानक से बंद होने के कारण उसका सर गेट के बीच मेे फंसकर कुचला गया।
घटना के सम्बन्ध में मृतक युवक के पिता गणेश सिंह की ओर से कम्पनी प्रबंधन और गेटकीपर के खिलाफ लापरवाही के आरोप मेे थाना मंडावली जिला बिजनौर मेे जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई जिसे बाद में थाना सिडकुल को स्थानांतरित कर दिया गया।
जिस पर थाना सिडकुल ने अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बन्ध मेे थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार उनियाल ने उप निरीक्षक शहजाद अली को जाँच के आदेश दे दिए साथ ही पीड़ित पिता को सख्त कारवाही करने का भरोसा दिलाया गया।