December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: गोल गुरद्वारा कॉलोनी में सांप ने युवक को काटा

संजीव शर्मा एनटीन्यूज़,हरिद्वार:  हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में गोल गुरुद्वारा के पास गुरु नानक कॉलोनी में एक मकान में सांप आ गया और उसने वहां रहने वाले किराएदार को काट लिया जिसकी सूचना मिलने पर पार्षद अनुज सिंह ने तत्काल वन कर्मियों को सूचित किया और सांप को पकड़ लिया गया.

वहीं  पार्षद अनुज द्वारा किराएदार जिसको कि सांप ने काट लिया था अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया अब वह ठीक है गनीमत यह रही कि सांप जहरीला भी नहीं था.

ऐसे में स्थानीय पार्षद अनुज सिंह के कार्य प्रणाली को  प्रशंसनीय कहना गलत नहीं होगा.

बरसात के दिनों में सांप और अन्य जंतुओं के निकलने के संभावना बनी रहती है अतः हमें सतर्क रहने की भी आवश्यकता है

About The Author