हरिद्वार: ज्वालापुर के गोल गुरद्वारा क्षेत्र में आदर्श नगर में स्थित मकान में गैस लीक होने से आग लग गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया
जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में गौरव शर्मा के घर पर किराएदार रहते हैं उनके गैस का पाइप कट गया था जिससे गैस लीक हो रही थी इसका ध्यान किराएदार बुजुर्ग माताजी ने नहीं दिया और वह किचन में कुछ काम करने के लिए गए जैसे ही उन्होंने गैस खोली तुरंत एक धमाके के साथ किचन में आग लग गई
नवल टाइम्स न्यूज़, वह तो शुक्र था की मकान मालिक गौरव शर्मा आज तबीयत ठीक ना होने के कारण छुट्टी पर थे और घर पर थे धमाके की आवाज सुनकर वह तुरंत नीचे भागे और आनन-फानन में आग को कम करने का प्रयत्न किया हल्ले की आवाज सुनकर आसपास के लोग जिसमें सुखीजा परिवार तथा तनेजा परिवार के लोगों सहित अन्य पड़ोसी भी आए और पानी डाल किसी तरह आग को बुझाया
इसमें खैर यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ हां बुजुर्ग माताजी के बाल और हाथ थोड़े जल गए
ध्यान देने की बात यह है कि हम लोगों को थोड़ी सी सावधानी घर में जरूर रखनी चाहिए खास तौर पर किचन में जब गैस पर हम काम करते हैं तो थोड़ी बहुत भी स्मेल आने पर तुरंत इस ओर ध्यान देकर गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करना चाहिए क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही कभी-कभी बड़े हादसे का कारण बन जाती है