January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: घरेलू क्लेश के चलते गंगा में कूदा व्यक्ति,पुलिस ने बचाया

संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़,हरिद्वार:  गृह क्लेश से दुखी होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने के विचार से गंगा में लगाई छलांग पुलिस की तत्परता ने बचाया .

पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति 10 नंबर ठोकर के बीच गंगा जी में फंसा है। मिली सूचना पर चौकी प्रभारी रोड़ी बेलवाला पवन डिमरी व प्रभारी चौकी चंडीघाट गजेन्द्र रावत द्वारा तत्काल जल पुलिस को मौके पर बुलाकर बोट के माध्यम से उक्त व्यक्ति को सकुशल सुरक्षित स्थान पर निकला गया.

जानकारी लेने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम गंगा प्रसाद पुत्र गौकर्ण उम्र 47 वर्ष निवासी खलपुर थाना फरीदपुर , जिला बरेली, उत्तरप्रदेश बताया साथ ही उसने बताया की वह घर से परेशान होकर 26 अगस्त को शाम 05:00 बजे आत्महत्या करने के लिए चंडीपुल से कूदा था और बीच टापू पर फंस गया था। उक्त व्यक्ति के संबद्ध में परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है ।

About The Author