हरिद्वार: बाइक पर जा रहे भाई-बहन घोड़ा बुग्गी से टकरा गए। इस हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल होगया।
घायल को झबरेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की हालत को गंभीर देखते हुए सिविल अस्पतल के लिए चिकित्सकों ने रैफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला हरिद्वार के झबरेड़ा का है जहाँ मुजफ्फरनगर के पुरकाजी स्थित हरेटी गांव निवासी नेकीराम की बेटी मालती झबरेड़ा स्थित भक्तोंवाली गांव में अपनी बुआ के घर पर रविदाय जयंती देखने के लिए आई थी। मंगलवार देर शाम वह अपने चचेरे भाई सेंटी के साथ बाइक से अपने गांव जा रही थी। इसी दौरान नारसन रोड पर मखदूमपुर गांव के पास उनकी बाइक अनियिंत्रित होकर सामने से आ रही घोड़ा-बुग्गी से जा टकराई। जिससे दोनों भाई-बहन नीचे गिरि गए।
हादसे होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को झबरेड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए रूड़की के सिविल अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने मालती का मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके भाई को हायर सेंटर रैफर कर दिया है।


More Stories
हरिद्वार: सांसद खेल महोत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु विकास भवन में बैठक आयोजित
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया