हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर परिसर के पास भूस्खलन से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई।Screenshot_2023-08-23-17-15-28-772_com.whatsapp-edit

पुलिस-प्रशासन की टीम ने यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही पर भी रोक लग दी है।

उधर चंडी देवी मंदिर परिसर में एहतियातन रोपवे और पैदल मार्ग भी बंद कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन सारे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर फिलहाल मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है, जो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे उन्हें वापस भेजा गया है। मंदिर मार्ग पर भी पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है।