हरिद्वार: कंपनी से सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
विदित हो कि 28 फरवरी को आईसी इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड औद्वोगिक क्षेत्र के डिप्टी जनरल मैनेजर उदित शर्मा ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर कंपनी से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कॉपर का तार कोयल एल्यूमीनियम हिट चोरी कर ले जाने के संबंध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने शुक्रवार को दो व्यक्तियों को यूकेलिप्टस बाग औद्योगिक क्षेत्र के पास तिराहे से चोरी के सामान के साथ धर दबोचा।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जावेद उम्र 23 वर्ष पुत्र शमशेर, दानिश उम्र 19 वर्ष पुत्र इरशाद निवासीगण जमालपुर खुर्द थाना रानीपुर हरिद्वार बताया।
पुलिस ने आरोपितों के पास से 10 किलो तांबे की तार, एल्युमिनियम हीट सिंक 02, कॉपर वायर, कॉपर केबल, 16 कापर थिंबल,48000 नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।