जीतिन चावला,एनटीन्यूज़,हरिद्वार: आज सुबह-सुबह छठ का पर्व मना कर लौट रहे भाई बहन पर पर्व का उल्लास मातम में बदल गया , घटना जनपद हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज की है जहां  रेलवे लाइन पार कर रहे भाई-बहन ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे भाई की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार लक्सर में छठ का पर्व हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा था। लक्सर सोसाइटी रोड निवासी अरविंद कुमार का परिवार छठ पूजा के लिए शुगर मिल में आया था। सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पर्व संपन्न हो गया था। इसके बाद परिजन घर की ओर वापस जा रहे थे। इसी दौरान भाई-बहन रेलवे लाइन पार कर रहे थे। लाइन पार करते समय ट्रेन आ गई। दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई।

पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश शाह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

उधर किशोरी की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। दोनों ही बच्चे लक्सर के सोसाइटी रोड के निवासी हैं।