हरिद्वार: जनपद में चाइनीज मांझे से एक युवक की मौत के बाद पुलिस ने अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने कई दुकानों पर छापेमारी कर दो लोगों को चाइनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया है।
छापेमारी: पुलिस ने भेल सेक्टर-4 खोखा मार्केट और ग्राम सलेमपुर स्थित होली चौक में छापेमारी की।
गिरफ्तारी: संतोष कुमार और आतीश चौहान नामक दो लोग चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़े गए।
बरामदगी: दोनों आरोपियों के पास से 5-5 गट्टू चाइनीज मांझा बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों के बारे में जागरूक किया है।
छापेमारी टीम:
प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एसएसआई मनोहर सिंह रावत, एसआई विकास रावत, एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल करम सिंह, अजय, रविन्द्र, अजीतराज शामिल थे।
यह कार्रवाई चाइनीज मांझे के खतरे को कम करने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए की गई है।
नवल टाइम्स का निवेदन :
चाइनीज मांझा बहुत ही खतरनाक होता है और इससे कई लोग घायल या मारे जा चुके हैं। इसलिए इसका प्रयोग न करें।


More Stories
जेएनवी पौखाल में एआई व जेईई मार्गदर्शन सत्र का हुआ आयोजन
हरिद्वार: अलग- अलग थानों की कार्यवाही में कुल 48 ढोंगी बाबा हिरासत में
हरिद्वार: पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राशन डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज