October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: जब अर्थी से उठकर ‘मुर्दा’ लगा बोलने….

हरिद्वार: सोचिए उस समय क्या क्या होगा जब अर्थी से उठकर मुर्दा बैठ जाए और बोलने लगे।

ऐसा ही वाक्या जनपद हरिद्वार के झबरेड़ा से आया है जहां कैंसर से जूझ रहे एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजन श्मशान ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

इस बीच अचानक वो बैठकर बोलने लगा। ग्रामीण को जिंदा देख लोगों के होश उड़ गए। परिजन उसे आनन-फानन अस्पताल ले गए। वहां उक्त व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार झबरेड़ा कस्बा निवासी दीपक कुमार (58) काफी दिनों से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे। सोमवार सुबह अचानक दीपक की तबीयत खराब हो गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने रिश्तेदारों को अंतिम दर्शन के लिए बुला लिया और अर्थी बनाकर श्मशान घाट ले जाने की तैयारी करने लगे।

आखिरी स्नान कराते समय अचानक दीपक अर्थी से उठ गया और बोला यह सब तुम क्या कर रहे हो। यह नजारा देख लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में दीपक को रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। यह घटना झबरेड़ा क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। उधर, परिजनों ने दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया।

About The Author