हरिद्वार: पिछले काफी समय से हाथियों का झुण्ड लगातार आबादी का रुख कर रहा है। जिस तरह से ये चलते है, इन्हे देख लगता है की इनकी टीम निरीक्षण पर निकली है।
आखिर भाई ये क्यों नहीं निरीक्षण करें, यह कभी उन्ही के पूर्वजों का घर ही तो था। मगर अब इस जगह पर इंसानों का कब्जा हो गया है इंसानी बस्तीयां बन चुकी हैं।
ठेके के निरीक्षण पर पंहुचे गजराज, लोगो की सांसे अटकी
वहीं सोमवार सुबह से ही एक विडिओ ऐसा वायरल हो रहा जिसे देख सब मजे ले रहे है। सबह सबह मानवो ने अपनी दिनचर्या शरू हीवहीं सोमवार सुबह से ही एक विडिओ ऐसा वायरल हो रहा जिसे देख सब मजे ले रहे है।
सुबह सुबह मानवो ने अपनी दिनचर्या शुरू ही करी थी, की गजराज महोदय के निरीक्षण की खबर आ गयी। भीमकाय गजराज ठेके के निरीक्षण पर निकले और सड़क पार कर ठेके तक पंहुचे ही थे, की मानवो के शोर ने निरीक्षण मे खलल पैदा कर दिया।
इस दौरान इनके भागने से एक मानव जमीन पर ही गिर पड़ा। शुक्र है हाथी राजा केवल निरीक्षण के मूड मे थे, वरना शोर मचाते हुए भागते हुए गिरने वाले ज़नाब की खैर नहीं थी।
मगर यह पूरी घटना कमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो तेजी से वायरस हो रहा है आप भी देखिए यह वायरल वीडियो।


More Stories
कोटा: लोहड़ी पर्व पर पंजाबी पारम्परिक गीतों एव धुनो पे थिरके गुरु नानक वासी
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में हुआ लोहड़ी पर्व का भव्य सांस्कृतिक आयोजन
भजनलाल शर्मा सरकार का युवाओं का भविष्य संवारने वाला ऐतिहासिक कदम – अरविन्द सिसोदिया