हरिद्वार: हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ गढ़वाल मडलायुक्त के द्वारा जांच के आदेश दिए जाने की खबर आई है।
बता दें कि गढ़वाल मंडल आयुक्त ने एक शिकायत पर डीएम हरिद्वार को जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने डीएम हरिद्वार से जांच कर मामले में कार्यवाही करने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार विशाल कुमार निवासी अमरनाथ मकान नंबर 176 प्रेमकुंज रुड़की ने एक शिकायती पत्र आयुक्त गढ़वाल मंडल पौडी को भेजा था, जिसमें उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था।
इसी शिकायत पत्र के आधार पर पौड़ी गढ़वाल मंडल आयुक्त ने मामले में संज्ञान लेते हुए डीएम हरिद्वार को जिला पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मामले में डीएम से जांच कर अपने स्तर से कार्रवाई करने के आदेश दिए।
ज्ञात रहे कि हाल ही में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं बसपा नेता सुभाष वर्मा ने प्रेस वार्ता कर वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।
आरोप में उन्होंने बताया था कि साढ़े चार माह के कार्यकाल में ही जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा 60 करोड़ रुपये का गबन किया गया है, जोकि पूरे प्रदेश में खबर प्रसारित होने के बाद चर्चा का विषय बना रहा।
पौड़ी गढ़वाल मंडल आयुक्त द्वारा जांच के आदेश के बाद जिला पंचायत की राजनीति में फिर एक बार खलबली मच गई है। अब देखना होगा कि आयुक्त गढ़वाल मंडल पौड़ी के आदेशों पर डीएम हरिद्वार मामले में कब तक जांच कर भ्रष्टाचार के मामले से पर्दा उठाते हैं।