January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता संपन्न

युवाओं को आगे बढ़ाने के प्रयास जारी रहेंगे-विशाल गर्ग

हरिद्वार, 30 नवम्बर: एसएम पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता बंुधवार को संपन्न हो गयी। जिला युवा कल्याण विभाग और खेल कूद एवं शिक्षा विभाग एवं डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएसन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन युवाओं के विकास के लिए निरंतर अनेक कार्य कर रही है। युवाओं को आगे बढ़ाने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ने बताया कि विभाग द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए तरह तरह की प्रतियोगिता समय समय पर आयोजित की जाती हैं।

जिनमें प्रतिभाग करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन राशि के साथ उनके आने जाने खाने पीने की व्यवस्था भी की जाती है।

About The Author