हरिद्वार: एक बाइक सवार कांवड़ यात्री ने सीओ ज्वालापुर को टक्कर मार दी है। जिससे वह घायल हो गए। घटना रविवार देर रात की बहादराबाद थाना के बोंगला बाईपास तिराहे की है।
सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर कांवड़ मेले के दौरान पुलिस टीम के साथ ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर दिल्ली से हरिद्वार की तरफ आ रहे बाइक सवार कांवरिए ने टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद वह फरार हो गया। घायल होने पर आनन- फानन में एम्बुलेंस बुला कर सीओ को देहरादून के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहा उनका उपचार चल रहा है। पुलिस के आरोपी बाइक सवार की तलाश में जुटी है।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।