December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ज्वालापुर भगत सिंह चौक के पास कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

Img 20231113 001650

संजीव शर्मा,हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में भगत सिंह चौक और सेक्टर 2 बैरियर के बीच हजारीबाग क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई आग लगने क का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो किसी आतिशबाजी या शार्ट सर्किट के कारण इस गोदाम में आग लगी। आग इतनी भीषण है कि उसको काबू में करना दो दमकल गाड़ियों को भी भारी पड़ रहा है। वही आज बुझाने में लगी दमकल गाड़ियों में एक का पानी खत्म भी हो गया और वह दोबारा आगे के लिए गई है ।

आग की भीषणता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लगातार पानी की बौछार करने के कारण एक गाड़ी का पानी खत्म भी हो गया। वहीं आबादी के बीच स्थित इस गोदाम के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह कबाड़ का गोदाम बगैर किसी लाइसेंस के और बगैर किसी परमिशन के अवैध रूप से चल रहा है।

जानकारी लेने पर स्थानीय पार्षद अनुज सिंह ने यह बताया कि वह भी इस गोदाम के विरोध में कई बार बात रख चुके हैं कई बार उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से भी इसके बारे में बात करी है मगर स्थिति वैसे की वैसे ही है ।

साथ ही इस गोदाम के ठीक पीछे भी एक दूसरा गोदाम है बताया जा रहा है कि वह लगभग 2000 से ढाई हजार स्क्वायर फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है अगर यह आग वहां तक पहुंच जाती है जो कि उसे बिल्कुल लगा हुआ है तो स्थिति और भी ज्यादा भयानक हो सकती है ।

वहीं पड़ोस में स्थित घरों में भी इसका असर देखा जा रहा है हालांकि अब यह तो आग बुझाने के बाद ही पता चल पाएगा कि उनको इस आग लगने स से कितनी हानि हुई है

इस भीषण आपको बुझाने में फायर कर्मियों द्वारा कोई बड़ा खतरा देखते हुए तुरंत बिजली की सप्लाई को बंद करवाना पड़ा।

लगभग लगभग डेढ़ 2 घंटे से यह आज अभी तक पूरी तरह काबू में नहीं आ पा रही है पुलिसकर्मी दमकल कर्मी इसको बुझाने में पूरा प्रयत्न कर रहे हैं ।

वही सवाल यह उठता है कि इस तरह के अवैध चल रहे गोदामों पर अंकुश किस तरीके से लगाया जा सकता है क्या प्रशासन अभी भी नींद से जागेगा या यह ऐसे ही चलता रहेगा।

 

क्या इस तरीके से चल रहे गोदाम में सरकार का कोई अंकुश नहीं है या पार्षद द्वारा बताए जाने पर भी कोई कार्रवाई न होना इस बात का संकेत है कि की कार्रवाई न होने के पीछे किसी बड़े का हाथ है।

बहरहाल आग बुझाने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि कितना नुकसान और किस-किस का नुकसान हुआ है। और  इस अवैध चल रहे गोदाम के कारण आसपास के लोगों लोगों को इस हादसे से कितना नुकसान उठाना पडेगा।

About The Author