December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ज्वालापुर में नव विवाहिता ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़,हरिद्वारः कोतवाली ज्वालापुर के मौहल्ला धीरवाली में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मृतका के ससुर डा. शरद कुमार चौहारन ने पुलिस को अपनी पुत्रवधु राजश्री 22 वर्ष पत्नी वैभव चौहान के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दी।

बताते हैं कि अप्रैल 2021 में राजश्री का विवाह हुआ था। राजश्री को परिजनों ने जब पंखे से लटका देखा तो वे उसे तत्काल उपचार के लिए रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका मूल रूप से नूरपुर, बिजनौर यूपी के रहने वाली थी। मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर दी जा रही है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

About The Author