October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ज्वालापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पर जवान बेटे का शव रख किया प्रदर्शन

Img 20240716 221639

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी युवक के सड़क एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाने पर नगर कोतवाली पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने पर आक्रोशित परिजनों ने शव को ज्वालापुर रेलवे क्रॉसिंग के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।

शव को सड़क पर रखने की सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार मौके पर पहुंचे, उन्होंने तत्काल कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।

जिस पर परिजन शव को घर ले गए और अन्य लोग नगर कोतवाली मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे। कोतवाल की अनुपस्थिति में उनकी तहरीर रिसीव कर बुधवार को मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दे दिया।

सात जुलाई को ऋतिक पुत्र संतोष निवासी मोहल्ला कड़च्छ का एक्सीडेंट हो गया था। इलाज के दौरान देवभूमि में भर्ती कराया तो उसके बाद महंत इंद्रेश में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसका देहांत हो गया।

उसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। लेकिन नगर कोतवाली की रोडीबेलवाला चौकी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं गई, यहां तक की आरोपी का दोपहिया वाहन भी बिना कार्रवाई के छोड़ दिया।

इससे आक्रोशित परिजनों ने शव को रेलवे अंडरब्रिज के पास रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लेकिन तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

About The Author