उत्तरकाशी सिल्कयारा टनल में फसे 41 मजदूरों की रक्षा के लिए व सुरक्षित सकुशल बहार आने के लिए कांग्रेसियों ने गंगा मईया से प्रार्थना की।

कांग्रेस सेवादल के पूर्व शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी के संयोजन में कांग्रेसियों ने उत्तरी हरिद्वार में गंगा घाट पर मां गंगा से सिल्कयारा टनल में 10 से ज्यादा दिनों से फसे मजदूरो की जीवन रक्षा के लिए प्रार्थना की।

पूर्व अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने कहा हम सभी देश वासियों को टनल फसे 41 मजदूरों के लिए दुआएं करनी चाहिए, जिससे वो सकुशल अंदर टनल से बाहर आ सके,

वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष कपिल व पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा, सरकार को अब युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाना चाहिए, क्योंकी 11 दिनो से ऊपर से मजदूर टनल में फसे हुए है।

ऋषभ वशिष्ठ व संदीप भट्ट ने कहा आज एक वीडियो जारी हुआ है जिसमे मजदूर दिखाई दे रहे है, अब सरकार को जल्द से जल्द मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य करना चाहिए।

ओम पहलवान व शुभम जोशी ने कहा सरकार काफी सुस्ती से कार्य कर रही है ।प्रार्थना करने वालो में तरुण सैनी , शानू गिरी, दीप बिष्ट, शंकर अग्रवाल, तरुण बढ़ानी आदि उपस्थित थे।

About The Author