हरिद्वार : टिहरी पुनर्वास की जमीन पर अवैध दरगाह बनाकर किया कब्जा करने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी ने मामला संज्ञान में आने पर मामले की जांच कराने की बात कही है।

वही हिन्दु रक्षा सेना के अध्यक्ष ने कहा कि ,अवैध मजारों और दरगाहों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

रानीपुर कोतवाली क्षेत्रार्तंग सुमन नगर में टिहरी विस्थापित पुनर्वास की भूमि पर अवैध मजार बनाने का ममाला सामने आया है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुनर्वास की करीब 10 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मजार बना दी गई है। जिससे क्षेत्र के लोगो में रोष व्याप्त है।

वहीं हिन्दू रक्षा सेना के अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानन्द गिरी महाराज ने कहा कि अवैध मजारों और दरगाहों पर हो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि उत्तराखंड से लैंड जिहाद खत्म करने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही है।

बताया कि सुमन नगर में टिहरी बांध परियोजना की सरकारी भूमि पर पक्की सीमेंटेड दरगाह व् मजार मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देशों के बावजूद अवैध निर्माण होना व कोई कार्रवाई न होना प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।

पुनर्वास के नाम पर मिली जमीन भी अवैध कब्जे की भेंट चढ रही है। इस मामले को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच के बाद नियमों के तहत होगी कार्रवाई की जाएगी। पुनर्वास निदेशक को पत्र लिखकर जिनके भी नाम पर पटटे आवंटित हुए है उनके जो भी नियम होगे यदि पटटे व नियम प्रभावित हुए होगे तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

About The Author