हरिद्वार: ट्रेन के जनरल कोच के शौचालय में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जीआरपी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार दोपहर मुंबई जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस जैसे ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची,तभी ट्रेन में चेकिंग के दौरान ट्रेन के एक जनरल कोच मेे शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला।
काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए दरवाजा तोड़कर देखा तो वहां एक युवक का शव पड़ा मिला।
मृतक की उम्र 24-25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मृतक की तलाशी ली लेकिन उससे कोई दस्तावेज नहीं मिला।
मृतक पहनावे से मिडिल क्लास परिवार से प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण सामने आ पाएंगे। वहीं मृतक की शिनाख्त के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज