Tuesday, September 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: ट्रेन में आग लगने की सूचना से ट्रेन सवार यात्रियों में हड़कंप

हरिद्वार:  हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र के रायसी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में आग लगने की सूचना से ट्रेन सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

ट्रेन चालक ने द्वारा ट्रेन को बाणगंगा नदी के पुल पर ही रोक दिए जाने से यात्रियों में और अधिक दहशत फैल गई। इसके बाद जान जोखिम में डालकर यात्री ट्रेन से उतरे और पुल के किनारे से जान बचाते हुए भागते हुए नजर आए।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस जैसे ही लक्सर क्षेत्र के रायसी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तभी किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। चैन पुलिंग होते ही ट्रेन बाणगंगा नदी के ऊपर जाम हो गई और ट्रेन के ब्रेकों से धुआं उठने लगा।

धुएं को देखकर ट्रेन में सवार यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। आग लगने की सूचना फैलते ही पात्रियों में अफरा-तफरी व भगदड़ का माहौल बन गया।

बाण गंगा नदी के पुल के ऊपर ट्रेन रोक दिए जाने के कारण यात्रियों में दहशत और अधिक बढ़ गई। आनन-फानन में ट्रेन में सवार यात्री नदी के ऊपर बने पुल पर उतर गए।

नीचे उफानती गंगा और ऊपर यात्री जान जोखिम में डालकर पुल क्रॉस कर रहे थे, इसके बाद सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और बामुश्किल ट्रेन के ब्रेक ठीक करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना क्रिया।

बताया जा रहा है कि ट्रेन करीब एक घंटे तक बाणगंगा पुल पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मची रही।

बता दें कि चैन पुलिंग से ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए थे। जिसके बाद ट्रेन के पहियों से धुआं उठने लगा। लोगों ने धुआं उठता देख ट्रेन में आग लगने की सूचना फैला दी। घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।

About The Author