December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ट्रैक्टर ट्राली बाईक सवार दो व्यक्तियों को कुचला, मौत

हरिद्वार- जनपद के थाना पिरान कलियर क्षेत्र के ग्राम हद्दीपुर में शनिवार की सुबह बजरी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोक दिया।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्सा आए ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मृतकों की पहचान इब्राहिमपुर निवासी मटरू उम्र 52 वर्ष व चंद्र प्रधान उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों हद्दीपुर से अपने गांव वापस लौट रहे थे।

बताते हैं कि जैसे ही वह हद्दीपुर मोड़ के नजदीक पहुंचे तभी सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिस कारण दुर्घटना में दोनों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही इब्राहिमपुर गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क पर शव रखकर जाम लगाया।

गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों की मांग की ट्रैक्टर चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया।

ग्रामीणों के प्रदर्शन को उग्र होता देख आसपास के थानों की फोर्स भी तैनात की गई। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों का आक्रोश व धरना जारी था।

About The Author