October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ट्रैवल कारोबारी को दबंगों ने ऑफिस में जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज

Img 20240701 Wa0026

हरिद्वार:  हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे के पास कुछ दबंगों ने ट्रैवल व्यापारी के कार्यालय में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में व्यापारी की तरफ से आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना 28 जुलाई की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि राजेश कुमार शर्मा की हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे के पास भूमिहार टूरिस्ट सर्विस के नाम से ट्रेवल एजेंसी कार्यालय है। राजेश शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भीम टूर एंड ट्रैवल का मालिक राघव शुक्रवार को कुछ लोगों के साथ अचानक से उनके दफ्तर में घुस आया।

आरोप है कि दफ्तर में घुसने के बाद राघव और उनके साथियों ने राजेश कुमार शर्मा के साथ गाली-गलौज की। जब राजेश शर्मा ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। ये पूरी घटना राजेश शर्मा के दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

राजेश शर्मा का आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

About The Author