हरिद्वार: तालाब की भूमि पर बने अवैध मकानों को अब ध्वस्त किया जाएगा। इस संबंध में प्रशासन की टीम ने आज लक्सर तहसील के गांव अकोढ़ा कलां में जाकर तालाब की भूमि पर बने मकानों का मौका मुआयना किया और उन्हें चिह्न्ति किया। प्रशासन की इस कार्यवाही से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि वर्ष 2012 में अकोढ़ा कलां ऊर्फ औरंगजेबपुर गांव निवासी जगपाल व संजय कुमार ने गांव के ही सलीम, इस्लाम, खलील व सलीम पर तालाब की भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण करने की शिकायत की थी।
जगपाल व संजय कुमार ने स्थानीय स्तर पर शिकायत पर कार्यवाही न होने पर नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। जनहीत याचिका पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने चारों लोगों पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं।
इसी के चलते एसडभ्एम लक्सर गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में राजस्व की टीम ने पुलिस के साथ उक्त भूमि की पैमाईश का काम शुरू किया। पैमाईश की जानकारी मिलते ही गांव के सैंकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।
एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि पैमाइश का काम कर लिया गया है। तालाब की जद में आ रहे मकानों को चिह्न्ति कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही शीघ्र अमल में लाई जाएगी।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ जागरुकता रैली का आयोजन
बीएचईएल शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 10वें दिन राम जानकी कथा का बताया मूल सार
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘ द्वारा युवा जन- जागरण कार्यक्रम का आयोजन