January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: थाना बुग्गावाला पुलिस को मिली कामयाबी,,जानवर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे 03 संदिग्ध दबोचे

*थाना बुग्गावाला*

 

*जानवर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे 03 संदिग्ध दबोचे*

 

हरिद्वार: थाना बुग्गावाला पुलिस को मिली कामयाबी,,जानवर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे 03 संदिग्ध दबोचे

  • आरोपियों के कब्जे से देशी बंदूक और 04 कारतूस बरामद
  • आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज, कोर्ट में पेश करने की है तैयारी

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान थाना बुग्गावाला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध अस्लाह एवं कारतूस के साथ 03 संदिग्ध को दबोचने में सफलता हासिल की।

बुधवाशहीद पुल के पास चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए तीनों आरोपित के कब्जे से पुलिस टीम ने एक देशी बंदुक 12 बोर, 01 जिन्दा कारतुस व 03 खोका कारतुस बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि तीनों संदिग्ध जानवर का शिकार करने के लिए जंगल जा रहे थे। बरामदगी के आधार पर थाना बुग्गावाला पर मु0अ0स0 46/25धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया। बरामद अस्लाह एवं एम्यूनिशन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

विवरण आरोपित-

राजकुमार पुत्र अतर सिंह नि0 बुधवाशहीद थाना बुग्गवाला हरिद्वार उम्र 50 वर्ष

अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 बुधवाशहीद बुग्गावाला हरिद्वार उम्र- 55 वर्ष

संदीप सिंह पुत्र सुक्कड़ सिंह नि0 बुधवाशहीद बुग्गावाला हरिद्वार उम्र- 51 वर्ष

About The Author