• मंदिर से चोरी सामान के साथ दोनों सगे भाइयों को किया गया था गिरफ्तार
  • लघुशंका का बहाना बनाकर अभियुक्त रवि शौचालय से हुआ था फरार
  • फरार हुए अभियुक्त रवि के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी किए गए बरामद

हरिद्वार: विगत कुछ दिन पूर्व कनखल क्षेत्रांतर्गत दरिद्र भंजन मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा 02 सगे भाइयों को चादी के छत्र व अन्य चोरी के सामान के साथ दबोचा गया था।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से एक अभियुक्त रवि उर्फ सरदार शौच का बहाना बना कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। फरार होने के संबंध में थाना कनखल में मु0अ0सं0 65/23 धारा 224 IPC दर्ज किया गया था।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम पुलिस टीम को फरार अभियुक्त को ज्वालापुर क्षेत्र से तमंचा 315 बोर व 05 जिंदा कारतूस के साथ दबोच बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा अगस्त 2022 में कुम्हार घड़ा में तमंचे से फायर कर संजू लोधी को जान से मारने का प्रयास किया गया था। जिस सम्बन्ध में थाना कनखल में 307 IPC में मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त रवि उर्फ सरदार पुत्र गोपाल सिंह निवासी बड़ा उदासीन अखाड़ा कनखल का आपराधिक इतिहास….

1- मुकदमा अपराध संख्या 61/2023 धारा 457, 380, 411 भादवि।
2- मुकदमा अपराध संख्या 65/2023 धारा 224 भादवि।
3- मुकदमा अपराध संख्या 66/2023 धारा 25 आयुध अधिनियम।
4- मुकदमा अपराध संख्या 247/2022 धारा 307 भादवि।