हरिद्वार: हरिद्वार के रोशनबाद स्थित दीप गंगा अपार्टमेंट्स में दीप वेलफेयर सोसाइटी की प्रबंधक कार्यकारिणी के चुनाव नतीजों की घोषणा हो गयी है।
इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर संदीप त्यागी, उपाध्यक्ष पद पर दिनेश्वर नाथ मिश्रा, सचिव पद पर शशिकांत त्यागी, कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह एवं संयुक्त सचिव के रूप में राकेश मोहन मेहरोत्रा का चुनाव किया गया।
कार्यकारिणी के सभी 5 पदों के लिए दो टीमों द्वारा संयुक्त नामांकन किए गए थे। जिसमें दोनों टीमों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी नरेंद्र कुमार धीमान तथा राधेश्याम उपाध्याय के द्वारा पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में टीम ए को 152 मतों के साथ को निर्वाचित घोषित किया गया।
टीेम बी को 68 तथा 4 मतपत्र अवैध घोषित किए गए। जिसके पश्चात सोसायटी के लोगों ने सभी पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
प्रैस को जानकारी देते हुए अध्यक्ष संदीप त्यागी ने बताया कि प्रत्येक 3 वर्ष की अवधि के बाद सोसाइटी का चुनाव किया जाता है।
दीप वेलफेयर सोसायटी एक रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी है। जो दीप गंगा अपार्टमेंट्स के रखरखाव, सौंदर्यीकरण सहित वहां की मूलभूत सुविधाओं का प्रबंधन करती है। अपार्टमेंट में रहने वाले प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी को समझते हुए उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराने में दीप वेलफेयर सोसाइटी अपनी अहम भूमिका निभाती है।
सावन कुमार ने कहा कि दीप वेलफेयर सोसाइटी उत्तराखंड सरकार द्वारा रजिस्टर्ड संस्था है। जो अपने अपार्टमेंट का रखरखाव, पार्किंग, मॉल और अनेक मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी स्वयं उठाती है। अपार्टमेंट में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को किसी बात की भी कोई कमी महसूस ना हो। इसके लिए दीप वेलफेयर सोसाइटी पूरी तरह आश्वस्त है। हम सभी को मिलजुलकर एक सभ्य समाज का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि दीप वेलफेयर सोसाइटी हरिद्वार की सबसे उत्तम सोसायटीओं में अपना स्थान रखती है।
इस अवसर पर स्टेट मैनेजर करण, रीना श्रीवास्तव, रामकिशन यादव, रागिनी पांडे, प्रीति जोहरी, कुलजीत चैहान, दिनेश महाजन, प्रियंका त्यागी, विवेक धीमान, नवजीत, सिमरन, आशु त्यागी, अमित जोहरी एवं वालिया उपस्थित रहे।