देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति कि बैठक 16/03/2024 को सामुदायिक केंद्र सेक्टर 1 में आयोजीत कि गई बैठक मे चर्चा के मुख्य बिन्दु :

वार्षिक समारोह कि तैयारी

 सदस्यता फॉर्म पर फीड बैक

 आमंत्रण पत्र छपवाना और बटना

 

समिति का वार्षिक कार्यक्रम 07/04/2024 को श्री गुरुमंडल आश्रम के सभागार ( निकट देवपुरा) में होना निश्चित हुआ है.

सचिव विजय शंकर चौबे जी ने कार्य करणी के सदस्यों को वार्षिक कार्यक्रम कि जिम्मेदारी सौपी.

अध्यक्ष श्री दिनेश चंद सक्लानी जी ने अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार सहित वार्षिक कार्यक्रम में उपास्थित होने का आग्रह किया है।

इस बैठक में उपाध्यक्ष श्री पी सी भट्ट ,श्री मुकेश गुप्ता ,श्री शिव नंदन ,श्री परविंदर कुमार , श्री मुकेश चंदोलिय,श्री कोमल सिंह राठौड़,श्री इंद्र मोहन सिंह रावत, श्री ऋतुराज, श्री नंदन सिंह कठैत, श्री देवेंद्र थापा,आदि उपास्थित रहे।